डायलायसिस होता
जी हां कल रायपुर के माथपुरेना इलाके में रहने वाले वाली 11 साल की सानिया साहू एक दिन की इंसपेक्टर बनीं। पुलिस की वर्दी पहनने के बाद वह काफी खुश थी। सानिया दृष्टिबाधित होने के साथ ही किडनी के गंभीर रोग से पीड़ित हैं। उसका हर दिन कम से कम छह घंटे पर डायलायसिस होता है। बावजूद इसके उसकी इंसपेक्टर बनने की इच्छा है। वह उस वर्दी को पहनने के लिए कई बार अपने परिजनों से भी कह चुकी थी। ऐसे में उसके पिता भीमलाल साहू और मां डिंपल ने इस बात का जिक्र रायपुर के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला से किया है।
कंपनियां जिन्होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट
वर्दी बनाने से इंकार
इसके साथ ही अपनी बच्ची की हालत भी बताई। ऐसे में पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, रायपुर के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला और कई अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में बातचीत की। इस दौरान बच्ची की इस इच्छा को पूरा करने का निर्णय लिया। इसके लिए उसके बर्थडे पर यही उपहार देने की बात तय हुई। इसमें बच्ची के साइज की वर्दी बनवाने की बात हुई। जिसमें उसके पिता के कहने पर बाजार में बैठे दुकानदारों ने बिना लिखित प्रक्रिया से वर्दी बनाने से इंकार कर दिया।
हम आपके लिए खोजकर लाए हैं प्रियंका गांधी के बचपन की तस्वीरें
आंसू नहीं रोक पाएं
इसके बाद पुलिस विभाग से कागजी प्रक्रिया पूरी की गई और उसके साइज की वर्दी तैयार हुई। कल वह अपने घर से वर्दी पहन पुलिस की गाड़ी से रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंची। वर्दी पहनने के बाद वह काफी खुश नजर आ रही थी। उसका वहीं पर धूमधाम से जन्म दिन मनाया गया। इस खास मौके पर हर कोई उस बच्ची के हौसलों की तारीफ कर रहा था कि वह इन हालातों में भी अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखे है। वहीं उसके माता-पिता अपनी बच्ची को इस रूप में देखकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी।
जानते हैं आप भारत की 'मिसाइल वुमैन' को, जिन्होंने 'अग्नि IV' और 'अग्नि V' को किया था डेवलपInteresting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk