सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे से ही कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर देंगे, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद ही कर्मचारी काम पर लौटेंगे। इससे साफ है कि सात घंटे तक कार्यालयों से लेकर सबस्टेशनों तक सन्नाटा पसरा रहेगा। हालांकि उपभोक्ता बिजली बिल जरूर जमा कर सकेंगे।
बैठक कर बनाई रणनीति
कार्य बहिष्कार को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बैठक की। जिसमें शैलेन्द्र दुबे, राजीव सिंह, गिरीश पांडेय आदि ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रबंधन व सरकार बिजली के निजीकरण को लेकर अनावश्यक टकराव का वातावरण बना रही है। समिति ने चेतावनी दी है कि कार्य बहिष्कार के दौरान यदि किसी भी कर्मचारी का कोई उत्पीडऩ किया गया तो तमाम कर्मचारी व अभियंता बिना और कोई नोटिस दिये, उसी समय अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर देंगे।
ताकि बिजली ग्रिड ठप न हो
संयुक्त संघर्ष समिति ने बताया कि 27 मार्च को कार्य बहिष्कार से विद्युत उत्पादन गृहों 765 और 400 के वी विद्युत उपकेन्द्रों तथा प्रणाली नियंत्रण की पाली में काम करने वाले कर्मचारियों व अभियंताओं को कार्य बहिष्कार कार्यक्रम से अलग रखा गया है। जिससे ग्रिड पूरी तरह से ठप न हो।
5वें दिन आज इस शर्त पर अन्ना खत्म कर सकते हैं भूख हड़ताल, सरकार मांगों को लेकर तैयार कर रही रोडमैप
National News inextlive from India News Desk