lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: भारत और वेस्टइंडीज के महामुकाबले के लिए रविवार दिन भर कवायद चली। बैठकों के दौर के साथ सभी को उनकी ड्यूटी बताई गई। आयोजकों के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली गई है बस अब टीमों को इंतजार है।
राजीव शुक्ला ने की बैठक
संडे को पुलिस ने जहां अपने जवानों को डयूटी के प्वाइंट और तरीके बताए। वहीं यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला ने भी एक अहम बैठक की। इस बैठक में खिलाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था के साथ ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गई।
फ्लड लाइट की टेस्टिंग
शाम को फ्लड लाइट की टेस्टिंग हुई। इकाना स्टेडियम के बाहर दुकानें सज गई है। अम्पायरों के साथ ही एसपी सिंह के नेतृत्व में स्कोरर ने भी मोर्चा संभाल लिया है। डिजिटल स्कोर बोर्ड के साथ मैनुअल स्कोर बोर्ड भी चलेगा।
इस तरह की खास तैयारियां
*स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश लिए 18 रास्ते मौजूद हैं
*स्टेडियम में 750 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।
*रात में होने वाले मैच के लिए 6 लाइटनिंग टॉवर बनाए गए हैं।
*स्टेडियम में 300 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं
*स्टेडियम में दर्शकों को दोपहर 3.00 बजे से एंट्री दी जाएगी।
* मैच में टिकटों के बार कोड रीड करने वाली 65 मशीनें आ चुकी हैं।
*2 टावरों में 120-120 बल्ब, 2 टावरों में 90-90 बल्ब और 2 टावरों में 70-70 बल्ब लगाए गए हैं।
पार्किंग की खास व्यवस्था
* स्टेडियम में एक हजार से 1200 गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था।
*पार्किंग के लिए स्टेडियम में 17 से 18 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं।
*एक निजी अस्पताल से 04 एम्बुलेंस ली गईं हैं। इनमें 2 एम्बुलेंस खिलाड़ियों के लिए हैं।
*इसके अलावा 03 एम्बुलेंस सीएमओ ऑफिस से मिल रही हैं।
*स्टेडियम के हर ब्लाक में 01 मेडिकल रूम बनाया गया है।
*सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड की 03 गाडिय़ां भी मौजूद रहेंगी।
इकाना में मैच के लिए टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम, जानें क्या हैं इंतजाम
राजधानी में भारत-वेस्टइंडीज मैच में नहीं परेशान कर पाएंगे कुत्ते, सुरक्षा पर खर्च होंगे 5 करोड़
National News inextlive from India News Desk