अदल बदल के तहत घर लौटी बच्चियां
नाइजीरिया में तीन साल पहले अगवा की गईं 82 स्कूल छात्राओं को इस्लामी आतंकी संगठन बोको हराम ने रिहा कर दिया है। चिबोक शहर से अगवा की गईं इन छात्राओं के बदले में सरकार ने जेल में बंद आतंकी संगठन के सदस्यों और समर्थकों को रिहा किया है। रिहा की गई छात्राएं बोको हराम द्वारा अगवा की गईं ढाई सौ से ज्यादा छात्राओं में से हैं।
जब फ़ोटोग्राफ़र ने ख़ुद ली मौत के लम्हे की तस्वीर
हजारों की कर चुका है हत्या
अप्रैल 2014 में आतंकी संगठन बोको हराम ने 270 छात्राएं अगवा की थीं। यह आतंकी संगठन ने नाइजीरिया में अभी तक 15,000 से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुका है जबकि इसके आतंक के चलते 20 लाख लोग अपना घर छोड़कर अन्यत्र जा चुके हैं। यह संगठन नाइजीरिया में रूढि़वादी खलीफा राज्य कायम करना चाहता है। अगवा की गई छात्राओं में से 20 की अक्टूबर 2016 में बातचीत के बाद रिहाई हुई थी। कई आतंकी गिरफ्त से बचकर भागने में और कुछ हाथापाई करके बच पाने में कामयाब रहीं लेकिन अभी भी दर्जनों लड़कियों का कोई पता नहीं है। इनमें से कुछ के मार दिये जाने की भी खबर है।
ISIS ने कहा 'खुद कमाओ और खुद खाओ, हम नहीं भेजेंगे पैसा'
राष्ट्रपति ने किया स्वागत
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी ने रविवार को रिहा हुई इन छात्राओं का राजधानी अबुजा में स्वागत किया। राष्ट्रपति कार्यालय ने छात्राओं की रिहाई के लिए स्विट्जरलैंड सरकार, रेडक्रॉस सोसायटी और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का आभार जताया है। कार्यालय ने यह नहीं बताया है कि छात्राओं के बदले में कितने आतंकियों को रिहा किया गया.
93 साल पहले मरा यह क्रांतिकारी नेता कब होगा दफन
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk