कैसे हुआ मुमकिन  
आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और नए विचारों से ही ऐसा मुमकिन हुआ है. दरअसल, यह बच्चा ट्यूब एचडी चलाता है. यह एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर इवान (और कभी-कभार उसकी बहन या मां) खिलौनों और विडियो गेम्स के रिव्यू करता है. यूट्यूब पर खिलौनों के रिव्यू से इवान को एक साल में 13 लाख डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब आठ करोड़ रुपये) की आमदनी हो चुकी है.

सिर्फ फन के लिए शुरू किया था काम
यह काम इवान और उनके पिता ने महज ‘फन’ के लिए शुरू किया था. ‘न्यूजवीक’ को दिए एक इंटरव्यू में इवान के पिता जेरड ने कहा कि यूट्यूब के इस चैनल से होने वाली सारी कमाई उनके बच्चों के अकाउंट्स और इनवेस्टमेंट में जाती है. जेरड ने बताया कि उनके पास एक सेल्स टीम है, जो विज्ञापन और ब्रैंड्स व बिजनेस के साथ डील का काम देखती है. विज्ञापन में विडियो के साथ दिखने वाले विज्ञापन के अलावा विडियो में दिखने वाले प्रॉडक्ट भी शामिल हैं.

करीब पांच करोड़ बार देखा जा चुका इवान का वीडियो
कमाई का एक बड़ा हिस्सा विडियो के साथ दिखाए जाने वाले विज्ञापन से आता है. इस बारे में उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा है कि उनके नेटवर्क से बाहर साइट पर यूट्यूब/ गूगल विज्ञापन लगाती हैं. कंटेंट देने वालों के पास विडियो के साथ विज्ञापन देने के कुछ ही तरीके हैं. इवान के इस विडियो को अब तक पांच करोड़ बार देखा जा चुका है.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk