लाइट:

जाड़े के मौसम में धुंध और लो विजिबिलिटी अधिक होती है। ऐसे में इस दौरान अपनी कार की सभी लाइट्स का ख्याल रखें। गाड़ी निकालने से पहले उसकी सभी लाइट को चेक कर लें और उन पर पड़ी धूल आदि को साफ कर लें। हेड लाइट को भी जांचना जरूरी होता है। अगर लाइट गड़बड़ होगी तो सड़क पर चलने में परेशानी होगी।

बैटरी:

सर्दी के मौसम में बैटरी परफारमेंस थोड़ा कम होता है। जब कि गर्मी में यह काफी अच्छा होता है। ऐसे में सर्दियों में आप समय-समय पर बैटरी को चेक करते रहें। आपके बैटरी पर ध्यान न देने की वजह से आपको मुसीबत में डाल सकता है।

खादी उद्योग के कैलेंडर में गांधी जी की जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीर

कूलैंट:

कार के इंजन एरिया में एक कूलैंट बॉक्स होता है। यह कार की सुरक्षा मौसम के मुताबिक करता है। गर्मी में यह ठंडा और सर्दी में यह इंजन को गर्म करता है। ऐसे में ध्यान रखें सर्दी में कूलैंट और वॉटर को बराबर यानी कि आधे-आधे पर रखें।

पेट्रोल:

सर्दियों में पेट्रोल की टंकी फुल रखने से यह जल्दी बंद नहीं होगी। सर्दियों के मौसम में पेट्रोल के टैंक में पानी सा जम जाता है, लेकिन अगर टंकी फुल रहेगी तो इसमें पेट्रोल से गर्मी बराबर बनी रहेगी।

पाइए मारुति सुजूकी की नई कार इग्निस से जुड़े हर सवाल का जवाब, कीमत से लेकर फीचर्स तक

कवर:

सर्दियों के मौसम में इसे ढक कर रखना जरूरी होता है। अगर कार पर कवर रहेगा तो ओस और धूल चिपकने से उसका कलर खराब नहीं होगा। इसके अलावा इसे सुरक्षित रखने के लिए पॉलीमर वैक्स भी लगा सकते हैं।

टायर:

सर्दियों के मौसम में नमी की वजह से सड़कें अकसर गीली रहती हैं। ऐसे में अगर आपकी टायर के पहिए घिसे हैं तो उन्हें बदलवा लें। गीली सड़कों पर टायरों के फिसलने का खतरा सबसे अधिक रहता है।

कार खरीदने जा रहे हैं तो जनवरी में लांच हो रहीं इन तीन कारों को जरूर देखें

प्रेशर:

इसके अलावा टायर प्रेशर भी चेक कराते रहें। इसके अलाव एग्जॉस्ट सिस्टम भी चेक करवाना जरूरी होता है। जिससे कार में कार्बन डाइ ऑक्साइड की लीकेज होगी तो पता चल जाएगा। कार का केबिन बंद होने पर कोई लीकेज घातक हो सकता है।

सर्विस:

सर्दियों में इसकी सर्विस में कोई लापरवाही न करे। अगर आपकी गाड़ी स्टार्ट होने में जरा भी दिक्कत कर रही है तो तुरंत मैकेनिक के पास ले जाएं। इस दौरान कार का इंजन ऑयल, ऑयल फिल्टर, उसकी बेल्ट और हौज को चेक करवा लें।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk