अर्थव्यवस्था पर बयान
द्वारा देश की अर्थव्यवस्था बचाने के लिए खुद को बेचने का बयान क्या दे दिया, लोगों ने इसे गंभीरता से ले लिया। एक इंटरनेट यूजर ने राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की बोली का एक ई-कॉमर्स साइट पर विज्ञापन दे दिया। इतना ही नहीं, सीसी की इस वेबसाइट पर 68 लाख रुपये तक बोली लग गई। विवाद पैदा होने के बाद वेबसाइट से यह विज्ञापन हटा दिया गया। राष्ट्रपति सीसी ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देखते एक बयान दिया था, "जरूरत पड़ी तो देश के लिए खुद को बेच दूंगा।" इसके साथ ही, उन्होंने देश के लोगों से चंदे की भी मांग की। गौरतलब है कि पिछले साल रूस विमान हादसे के बाद मिस्र में पर्यटन प्रभावित हो गया है। साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था भी बिगड़ गई है जिससे सीसी की जमकर आलोचना हो रही है।
बोली लगानी शुरू कर दी
राष्ट्रपति के इस बयान के बाद एक इंटरनेट यूजर ने राष्ट्रपति की बोली लगा दी। जिसके बाद लोगों ने इंटरनेट पर इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब लोगों ने राष्ट्रपति के विज्ञापन पर बोली लगाना शुरू कर दी। इस दौरान राष्ट्रपति की सबसे ज्यादा 68 लाख रुपये की बोली लगी। पीएचडी और मिलिट्री बैकग्राउंड के साथ अच्छी हालत में एक फील्ड मार्शल उपलब्ध है। गल्फ रॉयल परिवार भी अल सीसी का उपयोग कर चुकी हैं। शिपिंग फ्री। यूजर ने लिखा, चूंकि राष्ट्रपति ने खुद अपने आप को बेचने की बात कही तो हम भी उनकी मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे। यह हम केवल मानवीयता के लिए कर रहे हैं। कंपनी ने बताया कि जिस यूजर ने यह विज्ञापन दिया, वह अमेरिका का रहने वाला है।
inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk