उन्होंने उन दावों को ख़ारिज कर दिया जिसमें उन्हें एक छोटा-मोटा विश्लेषक बताया गया था.

एनबीसी टीवी को दिए एक इंटरव्यू में 30 साल के  स्नोडेन ने इस बात को दोहराया कि उन्होंने सीआईए और एनएसए के जासूस के रूप में विदेशों में काम किया है.

उन्होंने कहा कि अमरीका इंसानी जासूसों की तुलना में कंप्यूटर से ज़्यादा सूचनाएं हासिल कर रहा है.

अस्थायी शरण

स्नोडेन मई 2013 में अमरीका से भाग गए थे. अभी वो रूस में अस्थायी रूप से शरण लिए हुए हैं.

"मैंने जो किया वह यह कि अमरीका के लिए काम करने के लिए मशीनें रखीं. इसे मैंने ज़मीनी स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक किया. लेकिन अब सरकार इन चीजों से इनकार कर रही हैं.अब वो इसे दूसरे रूप में कह सकते हैं कि, आप जानते हैं, वह एक निचले स्तर का विश्लेषक था"

-एडवर्ड स्नोडेन

पिछले साल उन्होंने 'वॉशिंगटन पोस्ट' और 'गार्डियन' अख़बार को एनएसए के गुप्त दस्तावेजों का ख़जाना सौंपा था.

लीक किए गए इन दस्तावेजों में अन्य चीजों के अलावा अमरीका और दुनिया के अन्य देशों से किए गए लाखों टेलीफ़ोन कॉल्स का ब्यौरा भी था जिनकी एनएसए ने जासूसी की थी. इससे पता चला कि एनएसए ने  विदेशी नेताओं की भी जासूसी की गई.

स्नोडेन की ओर से किए इस खुलासे ने अमरीका में एनएसए की भूमिका को लेकर बहस को तेज़ कर दिया.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस से कहा है वो एनएसए को फ़ोन कॉल्स के आंकड़े जुटाने से रोके और टेलीकॉम कंपनियों से आंकड़े हासिल करने के लिए अदालत से अनुमति लेने को कहे.

विश्लेषक

मैं एक प्रशिक्षित जासूस था,सीआईए के लिए जासूसी की: स्नोडेन

प्रतिनिधि सभा ने अभी पिछले हफ़्ते ही एक क़ानून पास कर उसे सेनेट को भेजा है.

एनबीसी के ब्रायन विलियम्स को दिए इंटरव्यू में  स्नोडेन ने कहा, ''मुझे एक जासूस के रूप में प्रशिक्षित किया गया था. मैंने एक जासूस के रूप में काम किया, मैंने अंडरकवर के तौर पर विदेशों में काम किया. मुझे जो नाम दिया गया था, वो मेरा नहीं था."

लेकिन उन्होंने ख़ुद को एक तकनीकी विशेषज्ञ बताया जो एजेंटों की नियुक्ति नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा, ''मैंने जो किया वह यह कि अमरीका के लिए काम करने के लिए मशीनें रखीं. इसे मैंने ज़मीनी स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक किया. लेकिन अब सरकार इन चीजों से इनकार कर रही हैं. अब वो इसे दूसरे रूप में कह सकते हैं कि, आप जानते हैं, वह एक निचले स्तर का विश्लेषक था.'

लेकिन स्नोडेन ने कहा कि उन्होंने विदेशों में सीआईए और एनएसए के जासूस के रूप में काम किया और सेना की जासूसी एजेंसियों में व्याख्यान भी दिया.

स्नोडेन जब अमरीका से भागे तो वह बूज़ एलन के लिए तकनीशियन के रूप में काम कर रहे थे. यह कंपनी एनएसए के लिए काम करती है.

International News inextlive from World News Desk