नई दिल्ली (पीटीआई)। ईडी की जांच में राहुल गांधी तीसरे दिन यानी बुधवार को मुख्यालय में सुबह करीब 11.35 बजे अपने "जेड प्लस" कैटेगरी के सीआरपीएफ सुरक्षा एस्कॉर्ट के साथ पहुंचे। राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। बता दें राहुल ने पिछले दो दिनों में ईडी के कार्यालय में लगभग 21 घंटे बिताए हैं। जहां उनसे कई सत्रों में पूछताछ की गई है। साथ ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गांधी से मंगलवार को पूछताछ पूरी नहीं हो सकी थी। इसलिए उन्हें बुधवार को फिर से बयान देने के लिए कहा गया है।
सोनिया गांधी से भी 23 जून को मामले में होगी पूछताछ
अब तक हुई पूछताछ के दौरान सूत्रों ने संकेत दिया है कि गांधी से यंग इंडियन कंपनी के निगमन, नेशनल हेराल्ड अखबार के संचालन, कांग्रेस द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को दिए गए कर्ज और न्यूज मीडिया एस्टेबलिशमेन्ट में फंड ट्रांसफर को लेकर करीब 15-16 सवाल पूछे गए हैं। यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रमोटेड यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंशियल इरेगुलेरिटीज को लेकर है। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ओन्ड है। राहुल गांधी की मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। वह इस समय कोविड से झूझ रहीं है। एजेंसी ने उन्हें भी 23 जून को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
National News inextlive from India News Desk