lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : हमीरपुर खनन घोटाले में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बुधवार को दोबारा पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से पांच घंटे तक गहन पूछताछ की। मंगलवार को ईडी को जांच में सहयोग न करने वाले गायत्री प्रजापति के शुरुआत में तेवर कुछ ढीले नजर आए और उन्होंने ईडी के कई सवालों का जवाब भी दिए हालांकि ईडी के अफसरों ने जब उनके करीबी रिश्तेदारों की कंपनियों के बारे में सवाल पूछने शुरू किए तो गायत्री ने फिर से चुप्पी साध ली। ईडी गुरुवार को भी गायत्री से पूछताछ करके उनका पूरा बयान दर्ज करने की तैयारी में है।
आईटीआर को लेकर पूछे सवाल
केजीएमयू में गायत्री से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम ने उनके आईटीआर को लेकर भी कई सवाल किए। इस पर गायत्री ने अपने वकील से सलाह करने के बाद ही कोई जवाब देने की बात कही। वहीं जब उनकी संपत्तियों के बारे में पूछा गया तो उसने ईडी के अफसरों को गुमराह करना शुरू कर दिया। इसके बाद अफसरों ने सख्ती बरतते हुए उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम बनी कंपनियों के बारे में सवाल पूछने शुरू कर दिए। ईडी के अफसरों के तेवर देखकर गायत्री ने फिर से अपनी तबियत ठीक न होने का बहाना बनाना शुरू कर दिया जिसकी वजह से उसका पूरा बयान दर्ज नहीं किया जा सका। सूत्रों की मानें तो अभी गायत्री से उन शासनादेशों के बारे में भी पूछताछ करना बाकी है जो बतौर खनन मंत्री उन्होंने शासन के अधिकारियों को निर्देश देकर जारी कराए थे जिसकी वजह से जिलों में खनन के पट्टे आवंटित होने शुरू हो गये थे।
National News inextlive from India News Desk