नई दिल्ली (एएनआई)। Economic survey 2019-2020 आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत से पहले देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संयुक्त सदन को संबोधित किया। इस दाैरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी सरकार की उपलब्धियां की गिनाईं। राष्ट्रपति ने कहा कि गरीबों के विकास से जुड़ी एक-एक योजना पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। केंद्र द्वारा पिछले पांच वर्षों में जमीनी स्तर पर किए गए सुधारों से भारत की वैश्विक रैंकिंग में कई क्षेत्रों में अच्छा सुधार हुआ।
आज भारत 79 से 63 वें स्थान पर पहुंच गया
विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में रैंकिंग के बारे में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत 79 से 63 वें स्थान पर पहुंच गया है।उन्होंने कहा, इनसॉल्वेंसी रैंकिंग को हल करने में, भारत 108 वें स्थान से 52 वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग 74 वें स्थान से 52 वें स्थान पर है। प्रदर्शन सूचकांक के बारे में राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व आर्थिक मंच की यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग में भारत ने 10 अंकों का सुधार किया है, भारत 52 वें स्थान से 34 वें स्थान पर पहुंच गया है।
हिंसा हमारे समाज और देश को कमजोर बनाती
राष्ट्रपति ने देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करते हुए राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा, हमारा संविधान इस संसद और इस सदन में मौजूद प्रत्येक सदस्य से अपेक्षा करता है कि वह देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करे और उनके लिए आवश्यक कानून बनाए, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखे। इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद ने यह भी कहा कि विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा हमारे समाज और देश को कमजोर बनाती है।
आतंक फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार मानना है कि आपसी चर्चा और बहस लोकतंत्र को मजबूत बनाती है। विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा हमारे समाज और देश को कमजोर बनाती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह भी कहा कि मेरी सरकार ने आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी हुई है। बदलते समय में, देश की रक्षा से जुड़ी नई और जटिल चुनौतियों का सामना करने के लिए मेरी सरकार, सेनाओं को और भी सशक्त, प्रभावशाली और आधुनिक बना रही है।
महिलाओं गरीबों किसानों के लिए कई प्लान
संयुक्त सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मेरी सरकार, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। वहीं गरीबों के हितों के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 75 लाख गरीब अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं। मेरी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की वजह से, गरीब और मध्यम वर्ग का इलाज का खर्च काफी कम हुआ है। किसानों के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन राष्ट्रीय बाजार यानि e-NAM का प्रभाव भी अब अच्छे से दिखाई देने लगा है।