उडासिटी नाम की लर्निंग कंपनी के साथ करार कर के फ़्लिपकार्ट ने युवा एंड्राएड डेवलपर को तलाशने के लिए ऐसा किया है।
उडासिटी के सबसे बढ़िया नैनोडिग्री वाले छात्र को फ़्लिपकार्ट नौकरी पर रखने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए इन छात्रों को न तो दर्ख़ास्त देने की ज़रूरत है और न ही कोई इंटरव्यू।
तीन एंड्राएड डेवलपर ऐसे ही तरीके से फ़्लिपकार्ट की इंजीनियरिंग टीम में शामिल हो चुके हैं और बेंगलुरु में काम कर रहे हैं।
फ़्लिपकार्ट को उम्मीद है कि इस नए तरीके से उन्हें सबसे बढ़िया टैलेंट ढूंढने में आसानी होगी और दूसरी कंपनियों के मुकाबले लोग फ़्लिपकार्ट में काम करना पसंद करेंगे।
कंपनियां आजकल सबसे तेज़ दिमाग़ वाले युवाओं को नौकरी देना चाहती हैं ताकि तकनीक की दुनिया में वो ऐसे उत्पाद या ऐप बनाएं जो युवाओं में पसंद किए जाएं।
इसके लिए हर समय नयी सोच की ज़रुरत होती है ताकि युवाओं में वो आईडिया हिट हो। कंपनियां बढ़िया टैलेंट को अपने पास नौकरी देने के लिए तरह-तरह की सुविधाएं भी देती हैं।
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अनुसार देश में करीब 70,000 डेवलपर हैं और साल 2020 तक क़रीब 2 करोड़ डेवलपर्स की ज़रूरत होगी।
चूंकि भारत में एंड्राएड प्लेटफार्म तेज़ी से बढ़ रहा है इसलिए कंपनियां ऐसे डेवलपर्स को ढूंढने और ट्रेन करने में लगी हैं।
International News inextlive from World News Desk