सुबह 8 बजे हुआ धमाका
नॉर्थ इस्टर्न नाइजीरिया के एक शहर मैदुगुरी के एक बाजार में यह कार बम विस्फोट सुबह के 8 बजे हुआ. इस बम धमाके में अब तक 56 लोगों मारे जा चुके हैं. इस कार बम विस्फोट के लिए अधिकारियों ने बोको हरम को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि बोको हरम ने अभी तक इस धमाके की जिम्मेदारी नही ली है. इसके साथ ही कुछ अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 17 बताई है.
मरने वालों की पहचान मुश्किल
इस भयानक कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 56 हो चुकी है. इसके साथ ही सिविलियन ज्वाइंट टास्क फोर्स के लीडर सादिक अब्बा तिजनी ने बताया है कि विस्फोट इतना भयानक था कि मरने वाले लोगों की पहचान मुश्किल है. हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या करीब 50 हो सकती है. इसके साथ ही एक और बात सामने आई है कि मुस्लिमों के त्योहार रमादान होने की वजह से कम लोग मारे गए है.
नाइजीरिया में आम होता आतंकवाद
नाइजीरिया में आतंकवाद की घटनाएं आम होती जा रही हैं. पिछले रविवार को उग्रवादियों द्वारा चार चर्चों पर गोलियां बरसाने के साथ घरों को जला कर करीब 30 लोगों को मार दिया गया. इसके साथ इस देश में तीन बड़े धमाकों में 42 लोग मारे गए हैं जिसमें नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में एक बड़े मॉल में विस्फोट में 24 लोगों के मारे जाने की घटना शामिल है. इसके साथ ही मई नाइजीरिया के जोस शहर के एक बाजार में दोहरे कार बम विस्फोट में 130 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
International News inextlive from World News Desk