ऐसी है जानकारी
इतना तो जगजाहिर है कि आज के युग में लगभग हर चीज किसी न किसी ऐप की मदद से हैंडल हो रही है। ऐसे में एक ऐप आपकी इस फाइल ट्रांसफर की समस्या को हल कर दे तो क्या कहेंगे आप। यहां व्हाट्सऐप के सपोर्ट से चलने वाला और उसकी मदद से ही बड़ी से बड़ी फाइल को ट्रांसफर करने वाले एक ऐप है व्हाट्स टूल (Whats Tool) ऐप। ये वो ऐप है जिसकी मदद से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी।
ये है नया ऐप
बाजार में मौजूद इस ऐप की मदद से आप भारी फाइल्स या वीडियो तक को शेयर करा सकते हैं। इस ऐप का नाम है वॉट्सटूल्स (Whats Tools)। इस ऐप की मदद से आप 1GB तक कोई भी वीडियो, गाना, पीडीएफ या अन्य फाइलों को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
ये है फाइल शेयरिंग ऐप
इस ऐप के बारे में बता दें कि ये एक फाइल शेयरिंग ऐप है। अपनी एडवांस फाइल शेयरिंग तकनीक की मदद से व्हाट्सऐप को भारी फाइल भेजने में मदद करता है। इसके अलावा ये व्हाट्सऐप की सेंड और रिसीव दोनों फाइल्स को अपने क्लाउड पर सेव रखता है। उन फाइल्स को आप SMS या दूसरे ऐप के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
यहां से कर लें डाउनलोड
इस ऐप को डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दी गई है कि इसे यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसका साइज़ 8.6 MB बताया गया है। हां, इसके लिए ज्यादा जरूरी ये है कि इसको डाउनलोड करने के लिए स्मार्टफोन पर 4.1 या इससे भी ज्यादा का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
ऐसे करें इस्तेमाल
अब सवाल ये उठता है कि इस ऐप को इस्तेमाल कैसे करें। सबसे पहले इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। उसके बाद इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें। इसके बाद सेटिंग में जाकर अपने फोन की एक्सेसिबिलिटी दे दें। इसके लिए आपको करना होगा ये - Settings>System>Accesibility>Whats Tool। इस पर क्िलक करे उसे ऑन कर लें। फिर क्या है अब ये ऐप सीध्ो गूगल ड्राइव से कनेक्ट हो जाएगा।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk