प्रांतीय राजधानी जयापुरा से दूर था भूकंप का केंद्र
इंडोनेशिया के पपुआ प्रांत में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, सोमवार सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर प्रांतीय राजधानी जयापुरा से 250 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके आए।
इंडोनेशिया की नेशनल डिजास्टर एजेंसी ने बताया कि जमीन में 52 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र था। अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है इसी कारण सूनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।
चार सेकंड तक महसूस हुए झटके
इंडोनेशिया की नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि चार सेकंड तक जबरदस्त झटके आए। घबराहट में लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि एपिकसेंटर के आसपास के इलाके का रिमोट एरिया हैं, जहां पहुंचना काफी मुश्किल है। इसलिए अभी नुकसान का प्रमाणिक आकलने नहीं किया जा सका है। फिल्हाल वहां हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। मॉनिटरिंग वेबसाइट 'अर्थक्वैक-रिपोर्ट' के अनुसार, एपिक सेंटर के इलाके में पहाड़ और वर्षा-वन हैं और वहां लैंडस्लाइड की आशंका है।
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk