भूकंप से थर्राया चीन
मंगलवार रात चीन का यूनान प्रांत भूकंप के भारी झटकों से थर्रा गया. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भूकंप में अब तक एक व्यक्ति के मरने और करीब 300 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. हालांकि कुछ अन्य सूत्रों के मुताबिक भूकंप से 5 लोगों के मरने की आशंका है. यूएस जिओलॉजिकल सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 मांपी गई हैं. इसके साथ ही भूकंप का केंद्र यूनिजिन्घोंन्ग से 163 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर गहराई में आंका गया है.
भूकंप से 92000 लोग प्रभावित
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस भूकंप से 92000 लोगों के प्रभावित होने की उम्मीद है. स्थानीय प्रशासन ने भूकंप प्रभावित इलाके से 56880 लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम किया है. गौरतलब है कि इस भूकंप से जिन्ग्गु काउंटी और लिकेंग शहर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इन इलाकों में हजारों मकानों को नुकसान पहुंचा है.
राहत कार्यों में तैनात सेना
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk