150 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए ग्रह का नाम K2-3d है। और यह पृथ्वी से करीब 150 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है। वैज्ञानिकों इस ग्रह पर नजर बनाए रखे हैं। उनका अनुमान है कि यह पृथ्वी से पुराना है। हाल ही में नासा के केपलर स्पेस टेलिस्कोप की मदद ये इस ग्रह की पहचान की है। और यह आने वाले कुछ सालों में इस नए K2-3d ग्रह की अच्छे से जांच-पड़ताल करेंगे। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डॉ. बेजोर्न बेन्के का मानना है कि, नए ग्रह के वातावरण में हाइड्रोजन होगा। इसके साथ ही यहां बादलों की चादर भी होगी जो जीवन के संकेत देती है।
पृथ्वी का भाई जैसा है ये ग्रह
नए ग्रह से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यहां पर पानी के छोटे-छोटे कण दिखाई दिए हैं। इसके अलावा मीथेन और अमोनिया भी पाया गया है। इसका मतलब साफ है कि इंसान पृथ्वी के अलावा अब दूसरे ग्रह में बसने का ख्वाब पूरा कर सकता है।
सौरमंडल से बाहर है ये
नासा की मानें तो यह ग्रह सौरमंडल के बाहर स्थित है। और यह आकार में पृथ्वी से डेढ़ गुना बड़ा है। इस नए K2-3d ग्रह की कक्षा में एक तारा भी है। जिसे EPIC 201367065 नाम दिया गया है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk