6 यात्री सवार
नीदरलैंड में हाल ही में ड्राइवरलेस बस का डच शहर में परीक्षण कराया गया। यह परीक्षण पूर्ण रूप से सफल रहा। जिससे उम्मीद की जा रही है। यह सेल्फ ड्राइवर्ड कार होगी। इसमें पहली बार कराए गए परीक्षण में 6 यात्री सवार हुए। जिन्होंने करीब 200 मीटर की दूरी तय की। आने वाले समय में यह कार सड़कों पर काफी तेजी से दौड़ती दिखाई देंगी। ये प्रति घंटा 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ये ड्राइवरलेस बस परियोजना के डायरेक्टर जान विलेन वान डेर वाइल का कहना है कि यह सेल्फ ड्राइवर वाली कार यात्रियों को बेहद पसंद आएगी। इस बस को 6 लोगों के बैठने के हिसाब से बनाया गया है।
ऑन बोर्ड कंप्यूटर
यह बस बिजली से चलने वाली होगी। उनका कहना है कि इस बस की स्पीड तो 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से होगी, लेकिन फिलहाल इसके प्रति घंटा 25 किलोमीटर से हिसाब से ही चलाया जाएगा।इस ड्राइवरलेस बस में कैमरा, रडार, लेसर सेंसर जैसी तमाम ऐसी चीजें दी गई हैं जिससे बस को अपने आस पास की हर जानकारी आसानी से मिलती रहे। इसमें ऑन बोर्ड कंप्यूटर लगाया गया है जिसमें सारा डेटा अपने आप रहेगा। स्पीड और ब्रेक्स सबकी कमांड रहेगी। सबसे खास बात तो यह है कि सेल्फ ड्राइव बस को यूजर्स कहीं भी आसानी से मूव यानी की परिवर्तित कर सकते हैं।
9 फुट लंबी
inextlive from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk