कानपुर। Dumka, Jharkhand Election Result 2019 LIVE Update: झारखंड सरकार में मंत्री व बीजेपी उम्मीदवार लुईस मरांडी को 67571 वोट मिले हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 80589 वोट मिले हैं। वे लुईस मरांडी से 13188 वोटों से जीते हैं।
दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। 2014 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार लोइस मरांडी का निर्वाचन हुआ था। इस चुनाव क्षेत्र में 225642 मतदाता है, जिसमें से 2014 में 115671 पुरुष और 109971 महिलाओं ने वोट डाले थे। 2014 में रघुवर दास को नई सरकार का प्रमुख चुना गया।
Live blog: Jharkhand assembly election results 2019 live updates: झारखंड में बदलेगी सरकार, हेमंत सोरेन बनेंगे नए सीएम
लोइस मरांडी को 69760 वोट मिले थे
वहीं इस बार यहां पर बीजेपी लोइस मरांडी का मुकाबला पूर्व सीएम व जेएमएम के हेमंत सोरेन से हो रहा है। हेमंत सोरेन दुमका के अलावा बरहेट विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। बीते चुनाव में लोइस मरांडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेमंत सोरेन 4914 वोटों से हराया था। लोइस मरांडी को 69760 और हेमंत सोरेन को 64846 वाेट मिले थे।