बैंकिंग लेन-देन में भी आ रही दिक्कत
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक ने हाल ही में अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है। इसके कारण बैंक की शाखाओं में लेन-देन करने में दिक्कतें पेश आ रही है। सिस्टम अपडेट करने के बाद से तकनीकी खराबी सामने आई है। इससे बैंक का काम सुचारू रूप से करने में परेशानी हो रही है।
इनफोसिस ने अपग्रेड किया सिस्टम
हाल ही में आईटी कंपनी इनफोसिस ने पीएनबी के कोर बैंकिंग सिस्टम फिनेकल 10 को अपडेट किया है। जानकार बताते हैं कि सिस्टम को पूरी तरह अपग्रेड होने में 90 दिन का समय लगता है। हालांकि इनफोसिस ने कहा है कि वह यह काम 45 दिन में ही कर देगी। फिलहाल इसी तकनीकी समस्या के कारण बैंक के लेन-देन में परेशानी हो रही है।
एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी
कई जगहों से शिकायत आ रही है कि पीएनबी के एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं। जानकार बता रहे हैं कि सिस्टम अपग्रेड करने के कारण यह परेशानी आ रही है। हालांकि पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम ठीक हो चुका है। बैंक का कोर बैंकिंग सिस्टम काम अब पहले से बेहतर ढंग से काम कर रहा है।
Business News inextlive from Business News Desk