हफिंगटन पोस्ट पर लिखे ब्लॉग में फ़िल्म के निर्देशक चार्ल्स फ़रग्यूसन ने कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी में क्लिंटन के समर्थकों के दबाव ने कई सूत्रों को इस परियोजना से दूर कर दिया.

इस साल अगस्त में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने सीएनएन पर बहस के बहिष्कार के लिए मतदान किया था.

इसमें एनबीसी के बहिष्कार की भी बात कही गई थी, जो  क्लिंटन पर एक छोटे सीरीज की योजना बना रहा था.

पूर्व प्रथम महिला

दी लेटर सीरीज,निर्माण के शुरुआती चरण में थी और अभिनेत्री डाएन लेन उसमें पूर्व प्रथम महिला का किरदार निभाने वाली थीं.

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी को इस साल जनवरी में बराक ओबामा सरकार में विदेश मंत्री का पद छोड़ने के बाद से 2016 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है.

अपने ब्लॉग में फ़रग्यूसन ने लिखा है, ''जब मैंने इंटरव्यू के लिए लोगों से संपर्क किया तो पाया कि कोई भी, मेरा मतलब है कोई भी इस फ़िल्म के निर्माण मेरी मदद को तैयार नहीं था.''

उन्होंने लिखा है,'' न तो डेमोक्रेट और न ही रिपब्लिकन,  क्लिंटन के साथ काम कर चुके लोगों में से निश्चित रूप से कोई भी क्लिंटन से संपर्क नहीं करना चाहता था या क्लिंटन प्रशासन में किसी पद का कोई सपना भी नहीं था.''

राजनीतिक हस्तक्षेप

उन्होंने लिखा है, '' इस दर्दभरे अनुभव के बाद, मैंने यह फ़ैसला किया कि ऐसी फ़िल्म नहीं बनाऊंगा जिस पर मुझे गर्व होगा (ऐसा सीएनएन के किसी तरह के दबाव की वजह से नहीं, यह पूरी तरह अलग है.)''

उन्होंने कहा, '' यह  क्लिंटन और दोनों पार्टियों में अब पैसे की मशीन बन गए लोगों की जीत है. लेकिन मैं यह नहीं सोचता कि यह मीडिया या अमरीकी लोगों की जीत है.''

दी रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरसीएन) ने दावा किया था कि सीएनएन और एनबीसी दोनों ने पूर्व मंत्री के प्रचार के लिए विस्तारित विज्ञापनों से थोड़ा अधिक खर्च किया और राजनीतिक विज्ञापनों को निष्पक्ष मनोरंजन के लिए पेश किया गया.

परियोजना के रद्द होने पर सीएनएन ने कोई प्रक्रिया नहीं दी है.

International News inextlive from World News Desk