दुबई में डिजिटल नंबर प्लेट्स
दुबई (आईएएनएस)। दरअसल, दुबई सरकार ने बढ़ते एक्सीडेंट को देखते हुए वहां की कारों में डिजिटल नंबर प्लेट्स लगाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि ऐसे नंबर प्लेट्स का ट्रायल वहां मई से शुरू होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्ट प्लेट डिजिटल स्क्रीन, जीपीएस और एक ट्रांसमीटर से लैस होगा और यह कार के साथ हुई दुर्घटना के बारे में इमरजेंसी सर्विसेज को तुरंत सूचित करेगा।
चालकों का जीवन होगा आसान
दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) में वाहन लाइसेंसिंग विभाग के प्रमुख सुल्तान अब्दुल्ला अल-मरज़ौकी ने नए नंबर प्लेट के बारे में बताया कि 'यह प्लेट्स दुबई में ड्राईवरों का जीवन आसान बना देंगी।' बता दें कि इस नई टेक्नोलॉजी के जरिये कार के चालाक अपने अन्य साथी को रियल टाइम में ट्रैफिक की हालत और सड़क पर आगे हुई दुर्घटना के बारे में आसानी से जानकारी दे सकेंगे। इसके जरिये चालक आसानी से पुलिस और इमरजेंसी एम्बुलेंस को दुर्घटना के बारे में भी सूचित कर सकेंगे।
नवंबर तक चलेगा ट्रायल
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह नई तकनीक चोरी हुई कार और डिजिटल नंबर के बारे में भी पता लगा लेगी। इसके जरिये जुर्माना, पार्किंग फीस या स्मार्ट प्लेटों को रीनिव करने के लिए ऑटोमेटिकली यूजर्स के अकाउंट से पैसे काट लिया जाएगा। इसके अलावा आरटीए के वेबसाइट या ऐप के जरिये नंबर प्लेटो में आसानी से कुछ बदलाव किया जा सकता है। सुल्तान ने बताया कि मई में शुरू होने वाला यह ट्रायल नवंबर में खत्म होगा। बता दें कि यह नयी तकनीक परिवहन अधिकारियों को चालकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा में काफी मदद करगी।
International News inextlive from World News Desk