'मॉल ऑफ द वर्ल्ड'

दुबई में जल्द ही विश्व का सबसे बड़ा शापिंग मॉल बनाया जायेगा. संयुक्त अरब अमीरात के शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मख्तूम ने कल इस बात की जानकारी दी. दुबई हाल्डिंग के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्लाह'अल' गेरगावी ने बताया कि मॉल ऑफ द वर्ल्ड नाम के इस प्रोजेक्ट को कई चरणों में बनाया जायेगा. मनोरंजन और होटल सुविधाओं से पूर्ण काम्पलैक्स प्रोजेक्ट में करीब साढे़ सात लाख वर्ग मीटर में शापिंग मॉल बनाया जायेगा. इसके साथ ही इसमें थीम पार्क फिल्म थियेटर, मेडिकल सुविधाओं समेत सौ होटल और 20 हजार कमरों के बिल्डिंग अपार्टमेंट बनाये जायेंगे.

18 महीने पहले आया था प्रोजेक्ट

गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट को दुबई के रियल एस्टेट और शेयर बाजार में तेजी लाने के लिए 18 महीने पहले लाया गया था. लेकिन अभी तक इसे बनाने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया. इस काम्पलैक्स में सात किमी का पैदल पथ होगा जो गर्मी के मौसम में ऊपर से बंद होगा और एयर कंडीशनरों के इस्तेमाल से ठंडा रहेगा. इस काम्पलैक्स में प्रतिवर्ष औसतन 18 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. अमीरात शासक द्वारा की गई घोषणा के बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जायेगा. हालांकि इसकी लागत और इसके बनने के लिए अनुमानित समय के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

International News inextlive from World News Desk