बुधवार को उन्हें पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरवेज़ का एयरबस विमान लेकर पाकिस्तान रवाना होना था.

लेकिन उड़ान भरने के ठीक पहले इरफान फैज़ को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने शराब की तयशुदा मात्रा से चार गुना ज़्यादा पी रखी थी.

इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया.

लीड्स के मजिस्ट्रेट को बताया गया कि इरफान फैज़ के मुँह से शराब की गंध आ रही थी और उनके पैर लड़खड़ा रहे थे.

मजिस्ट्रेट ने उन्हें रिमांड पर भेज दिया जहाँ से उन्हें 18 अक्टूबर को लीड्स के क्राउन कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गंभीर खतरा

"ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर पुलिस को पायलटों की जाँच करने का अधिकार है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी नशे के प्रभाव में तो नहीं है. हालांकि ऐसी घटनाएँ बहुत कम होती हैं."

-प्रवक्ता, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, ब्रिटेन

फैज़ पर विमानन से जुड़े काम को शराब के नशे से प्रभावित होकर करने का आरोप लगाया गया है.

अदालत को यह बताया गया कि पायलट ने उड़ान भरने वक्त शराब की निर्धारित मात्रा से साढ़े चार गुना ज्यादा पी रखी थी.

जब पायलट बीच सफर में सो गया

मजिस्ट्रेट ने फैज़ को बताया कि उन्होंने 'लोगों के भरोसो को तोड़ा है' और इसका नतीजा जानोमाल के बड़े नुकसान के तौर पर चुकाना पड़ सकता था.

ब्रिटेन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा, "शराब के नशे या अन्य किसी ड्रग्स के प्रभाव में आकर विमान उड़ाने की कोशिश करना सुरक्षा की दृष्टि से एक गंभीर खतरा है."

उन्होंने कहा, "ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर पुलिस को पायलटों की जाँच करने का अधिकार है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी नशे के प्रभाव में तो नहीं है. हालांकि ऐसी घटनाएँ बहुत कम होती हैं."

International News inextlive from World News Desk