नई दिल्ली (एएनआई)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की तबियत खराब है। उनको राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने कहा कि एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर में डाॅक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्हें सीने में दर्द के बाद रविवार को एम्स में भर्ती कराया गया था।
मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि पूर्व प्रधानमंत्री #मनमोहन_सिंह जी जल्दी ही पूर्ण रूप से स्वास्थ्य होकर अपने घर लौटें। Wishing former Prime Minister #DrManmohanSingh ji a very speedy recovery. 🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 11, 2020
पूर्व पीएम के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की जा रही
वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फैमिली मेंबर्स व वेल विशर उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैंं एक्टर अनुपम खेर ने भी पूर्व पीएम स्वस्थ्य होने की कामना की। 65 वर्षीय अभिनेता ने पूर्व प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा, मेरी प्रभु से' प्रार्थना है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी, जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटें।
2004 और 2014 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे
2009 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने एम्स में हार्ट-बायपास सर्जरी कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाने-माने कार्डिएक सर्जन डॉक्टर रमाकांत पांडा के नेतृत्व 11 चिकित्सकों की टीम ने पूर्व पीएम की सर्जरी की थी। वह वर्तमान में संसद के उच्च सदन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूर्व पीएम डाॅक्टर मनमोहन सिंह ने 2004 और 2014 के बीच भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।
National News inextlive from India News Desk