बिना दहेज की शादी

यहां निर्वस्त्र विवाह का मतलब बिना दहेज की शादी से है. जो लोग बिना घर और कार लिए विवाह करते हैं उसे यहां निर्वस्त्र विवाह की संज्ञा दी जा जाती है. यह बात एक सर्वे में सामने आई है. यहां के एक दैनिक चीन डेली के मुताबिक एक मीडिया कंपनी ने 13 अगस्त यानी चीनी वैलेंटाइन डे पर इस आशय से सर्वे कराया. सर्वे में तीन शहर बीजिंग, शंघाई और क्वांगचो के 15.9 लाख टैक्सी पैसेंजर्स शामिल थे.

45 परसेंट सहमत

सर्वे में शामिल 45 परसेंट लोगों ने इस तरह विवाह करने के लिए अपनी सहमति दी. यह बात अलग है कि चीन में 30 परसेंट से भी कम लोग बिना दहेज की शादी करते हैं. सर्वेक्षण में शामिल 70 परसेंट लोगों ने कहा कि वे शादी के बाद अपनी सेलरी अपने पार्टनर के साथ बांटेंगे.

International News inextlive from World News Desk