कानपुर। श्रीलंकाई दौरे पर गए इंग्लैंड की टीम को मैदान पर एक ऐसे स्पिनर गेंदबाज का सामना करना पड़ा है, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को आउट करता है। जी हाँ, आपको यह बात सुनकर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ऐसा है। दरअसल, डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कोलंबो के पी सारा स्टेडियम में दर्शकों ने मैदान में 20 वर्षीय कामिन्दु मेंडिस नाम के एक ऐसे श्रीलंकन स्पिनर गेंदबाज को देखा, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में सक्षम था। ये टैलेंट अपने आप में बहुत अनोखा है, शायद ही किसी ने दुनिया में ऐसा टैलेंट देखा होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस गेंदबाज को श्रीलंका की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ भी मैदान में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर कामिन्दु मेंडिस की गेंदबाजी का वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर करीब 4 लाख 30 हजार लोगों ने कामिन्दु मेंडिस की गेंदबाजी वाला वीडियो देखा है। आईसीसी से जनवरी में अपनी असामान्य प्रतिभा के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ अंपायर और बल्लेबाज को अपनी बॉलिंग के बारे बताता हूं।' उन्होंने कहा कि कभी-कभी वे देखकर सोचने यह लगते हैं... अब ये क्या करने जा रहा है?
Ind vs Wi : आखिरी बार भारत ने कब बनाए थे टेस्ट में 600 रन, करना पड़ा इतना इंतजार
Cricket News inextlive from Cricket News Desk