वर्ड के मोस्ट पावरफुल प्रेसीडेंट के रूप में जाने जाने वाले ओबामा की हवाई सवारी में एक ऐसा प्लेन शामिल होने जा रहा है जो उन्हें सारी मुश्किलों से बचाएगा. 223 मिलियन डॉलर के इस प्लेन पर न्यूक्लियर वेपंस के द्वारा किए गए अटैक्स तो बेकार साबित होंगे ही साथ ही यह स्पेस से होने वाले संभावित खतरों से भी  रक्षा करेगा. यह स्पेशल प्लेन कई दिनों तक बिना फ्यूल लिए आसमान में बिना रुकावट के उड़ भी सकेगा.

हर चुनौती से निपटने को तैयार

इस प्लेन का क्रू इसके बेहद नजदीक रहता है जिससे जरुरत पडऩे पर प्लेन को बेहद कम समय में उड़ान भरने योग्य बनाया जा सके. बताया जा रहा है कि प्लेन को महज पांच मिनट में उड़ाया जा सकता है. प्लेन के साथ कमांडोज की एक स्पेशल टीम भी तैनात रहती है जो किसी भी कंडीशन से निपटने के लिए चौबीसों घंटों तैयार रहती है.

है वाकई  special

यह प्लेन 620 मील प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ सकता है जो किसी भी अन्य पैसेंजर प्लेन के कंपेयर में 40 मील प्रतिघंटा अधिक है. यही नहीं इस प्लेन में इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है कि यह वल्र्ड के किसी भी फोन नंबर को पल भर में ट्रेस कर सकता है. माडर्न कम्यूनिकेशन फैसिलिटीज से लैस यह प्लेन जमीन पर मौजूद बेस सहित न्यूक्लियर पनडुब्बियों से भी सतत संपर्क बनाए रख सकता है. बोईंग 747 कैटेगरी का यह प्लेन एलेक्ट्रोमेग्नेटिक पल्स शीट का सिक्योरिटी गार्ड ओढ़े हुए है जिसके चलते इसे नुकसान पहुंचाना लगभग नामुमकिन है.

THE ESSENTIAL STATS

Power plant: Four General Electric CF6-50E2 turbofan engines

Thrust: 52,500 pounds each engine

Wingspan: 59.7 meters

Length: 70.5 meters

Height: 19.3 meters

Weight: 410,000 pounds (185,973 kilograms)

Maximum takeoff weight: 800,000 pounds (360,000 kilograms)

Fuel capacity: 410,000 (185,973 kilograms)

Speed: 602 miles per hour (523 knots)

Crew: Up to 112 (flight crew and mission crew)

Unit cost: $223.2 million (fiscal 98 constant dollars)

(Source US Air Force)

International News inextlive from World News Desk