1- अगस्त 2014 में यूक्रेन की कीव नाम की बिल्डिंग पर चड़ कर योरस्लाव सगेडा नाम के युवक ने सेल्फी ली थी।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

2- 19 अक्तूबर 2016 को मोसूल के उत्तर में 60 किलोमीटर दूर क्याराह नाम की जगह पर आग लगने पर एक युवक ने आग के साथ सेल्फी ली थी।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

3- अगस्त 2015 को ब्राजील के सबसे शानदार शहर रियो द जेनेरियरो के आसमान में स्काईड्राइव लगाने से ठीक पहले की ये सेल्फी किसी को भी रोमांचित कर सकती है।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

4- 17 जून 2016 को पुर्तगाल की एक इमारत की बाउंड्री पर खड़ी होकर इस महिला ने सेल्फी ली थी।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

5- एलेन राबर्ट नाम के एक फ्रेंच क्लाईबर ने पैरिस के लॉ डिफेंस बिजनेस ऐरिया की सबसे ऊंची इमारत से ये खतरनाक सेल्फी ली थी।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

6- शार्क मछली से हर कोई डरता है। पर जब सेल्फी का जुनून सिर चढ़ कर बोलता है तो लोग शार्क के साथ भी सेल्फी लेने में नही घबराते हैं। कुछ ऐसा ही इन जनाब ने भी कर दिखाया।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

7- 2015 के फरवरी माह में जब लेबेनॉन में तूफान आया था उस दौरान बेरूत क्रोनिच पर सेल्फी लेते इस युवक का जुनून देखते ही बनता है।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

8- अप्रैल 2017 में बाड़ आने के चलते मैपोको नदी का पानी शहर के भीतर सड़कों तक आ गया था। बाड़ के पानी के साथ सैनडियेगो शहर में इस शख्स ने फोटो खीचीं।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

9- 6 नवंबर 2014 को ब्रासॉल्स में विरोधियों द्वारा मोटरसाइकिल जलाने के बाद उसके साथ सेल्फी लेने की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हुई थी।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

10- इथोपिया के एर्ता एल ज्वालामुखी के पास गर्म लावा के साथ सेल्फी लेती इस टूरिस्ट के जुनून को आप क्या कहेंगे।

जानलेवा सेल्‍फी! कभी कोशिश करिएगा ऐसी सेल्‍फी खींचने की

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk