कुछ खास नहीं होगा

विदेशी ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने आज कहा कि मोदी सरकार के पहले बजट से कोई भारी भरकम उम्मीद नहीं की जा सकती. क्योंकि इस भारी भरकम उम्मीद को पूरा करने के लिए देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास ऑप्शंस कम हैं. इसलिए मोदी सरकार से उनके पहले बजट में किसी भारी भरकम उम्मीद की उम्मीद कम है. क्रेडिट सुईस का मानना है कि 10 जुलाई को पेश किए जाने वाले जनरल बजट में किसी बड़े घटनाक्रम की उम्मीद नहीं है. ब्रोकरेज कंपनी ने एक नोट में कहा, इस बार के बजट में कुछ खास नहीं होगा. राजकोषीय मोर्चे पर कुछ कर पाने की गुंजाइश काफी कम है.

टैक्स कलैक्शन में हो सुधार

मैक्रो बाजार के लिए सरकार का ये बजट कोई बड़ा धमाका नहीं होगा. स्विट्जरलैंड की ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि पिछले साल के प्रभाव की वजह से इस वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे में कमी करने की गुंजाइश सीमित है. हालांकि, इस मोर्चे पर जेटली जो रूपरेखा पेश करेंगे, वो देखने वाली बात होगी. अंतरिम बजट में राजकोषीय घाटा सकल हाउसहोल्ड प्रॉडक्ट्स का 4.1 परसेंट रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, ये टारगेट तभी हासिल हो सकता है जबकि टैक्स कलैक्शन में 19 परसेंट का सुधार हो.

Business News inextlive from Business News Desk