आवाम पर कानूनी कार्रवाही का संकट
आम आदमी पार्टी को मिले अवैध चंदे की बात उजागर करके चर्चा में आई आवाम पर अब कानूनी कार्रवाही झेलने का संकट आ रहा है. गौरतलब है कि आवाम ने जिस चेक की फोटोकॉपी को प्रेसवालों में डिस्ट्रीब्यूट किया था उस चेक में जसकीरत मान नामक महिला का नाम लिखा था. इन चेकों के माध्यम से आप पर फर्जी चंदा लेने का आरोप लगाया गया था. लेकिन जसकीरत मान ने न्यूज चैनल एनडीटीवी को फोन करके इस बारे में स्थिति साफ कर दी है. मान ने कहा कि यह सही है कि मैने आम आदमी पार्टी को एक हजार डॉलर का चंदा दिया है. मान ने कहा 'मैंने चंदा दिया. अपने क्रेडिट कार्ड से दिया. और मैं कनाडा में रहती हूं लेकिन कोई विदेश नहीं, भारतीय नागरिक हूं. मुझे किसी भी पार्टी को चंदा देने का हक है. ' इसके साथ ही उन्होंने कहा 'मैंने चेक पर अपना नाम देखा. लेकिन यह चेक कभी डिपॉजिट ही नहीं हुआ.'
माफी मांगे आवाम
जसकीरत मान ने आवाम के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आवाम के सदस्य उनसे बिना शर्त माफी मांग लें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कोई भी किसी का नाम चेक पर लिखकर बदनाम कैसे कर सकता है. इसके लिए वह माफी ना मांगे जाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाही पर विचार कर सकती है. गौरतलब है कि मान ने आवाम को एक नोटिस भेजकर अगले 24 घंटों में जवाब देने की मांग की है.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk