बल्गारिया के वार्ना इलाके में मेयर का चुनाव होने जा रहा है कि और कुछ लोग सिटी के इस अहम पोस्ट के लिए एक गधे को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं.इस गधे का नाम है मार्को. ऐसे में यह कहना ठीक होगा कि गधे के जीवन में भी एक अच्छा समय आता है.
अब जरा मेयर पद के कैंडिडेट इस गधे के चुनावी वादे को पढिए. कहा जा रहा है कि यदि यह गधा सिटी का मेयर चुना जाता है तो वह लगन से काम करेगा और किसी को तंग नहीं करेगा, साथ ही सभी काम समय पर पूरा होंगे. इस सौभाग्यशाली गधे को मेयर बनाने के लिए 'सोसाइटी फॉर ए न्यू बल्गारिया कैंपेंन' रात-दिन मेहनत कर रहा है और ढेर सारे कैंपेंन चला रहा है.
'सोसाइटी फॉर ए न्यू बल्गारिया कैंपेंन' की डाइरेक्टर एंजेल डाइनेकोव कहती हैं कि मेयर पद के लिए मैदान में उतरे पॉलिटिशियंस से बेहतर यदि कोई है तो उनका गधा है. वह बताती हैं कि मेयर पोस्ट के लिए मैदान में खड़ा गधा अच्छे कैरेक्टर का है साथ ही उसने कभी चोरी नहीं की और अपेन काम के लिए कभी झूठ भी नहीं बोला है.
उधर, मेयर पोस्ट के अन्य कैंडिडेट इस गधे का विरोध कर रहे हैं. वैसे अब देखना दिलचस्प होगा कि बल्गारिया की पब्लिक इस गधे को अपना मेयर चुनती है या नहीं.
International News inextlive from World News Desk