वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के सबसे महंगे प्रोडक्ट 'मैक प्रो कंप्यूटर' में इस्तेमाल होने वाले पुरजों पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक से साफ शब्दों में कहा है कि अगर उन्होंने कंप्यूटर के पुरजों को अमेरिका के बदले चीन में बनाने का फैसला किया तो उन्हें यूएस के भारी टैक्सों का सामना करना होगा। ट्रंप ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा, 'Apple को मैक प्रो के उन पार्ट्स पर कोई भी टैक्स छूट या राहत नहीं दी जाएगी, जो चीन में बने हैं। उन पार्ट्स को अमेरिका में बनाओ, कोई टैरिफ नहीं वसूला जायेगा।' बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के बावजूद आईफोन बनाने वाली कंपनी 'Apple' कथित तौर पर हाल ही में लॉन्च हुए मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर का उत्पादन चीन में करने जा रही है। इसी पर ट्रंप की यह प्रतिक्रिया आई है।
अमेरिका में पीएम इमरान ने माना, पाकिस्तान में अभी भी 30,000 से 40,000 आतंकी
चीन में होता है आईफोन और आईपैड का निर्माण
बता दें कि 'मैक' Apple का एकमात्र ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका निर्माण अमेरिका के ऑस्टिन और टेक्सास में किया जाता है, जबकि कंपनी आईफोन और आईपैड जैसे अन्य सभी प्रोडक्ट्स का निर्माण चीन में करती है। ट्रंप कई बार कुक को चीन से अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट करने के लिए कह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल चीन द्वारा बढाए गए टैरिफ के बाद भी Apple को अपने मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग से वाशिगटन में शिफ्ट करने को कहा था।
International News inextlive from World News Desk