कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अमेरिकी चुनावों में जीत के बाद नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने किए हुए वादों को लेकर बात की। चुनाव में जीत के बाद ये ट्रंप का पहला इंटरव्यू था। इसमें उन्होंने इलीगल माइग्रेन्ट्स को वापस भेजने के अपने चुनावी वादे पर जोर दिया। हालांकि उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि माइग्रेन्ट्स लीगल तरीके से देश में आएं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, हमें क्लियरली बॉर्डर को स्ट्रॉन्ग और पावरफुल बनाना होगा। इसके साथ ही हम चाहते हैं कि लोग हमारे देश में आएं। ट्रंप ने कहा, मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो यह कहता है कि नहीं आप अंदर नहीं आ सकते, हम चाहते हैं कि लोग आएं।

बाइडेन को लेकर क्या बोले ट्रंप
ट्रंप से जब इलीगल माइग्रेन्ट्स को वापस भेजने में आने वाले खर्चे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि, यह कीमत का सवाल नहीं है। इसके साथ ही ट्रंप का कहना है कि लोगों ने हत्याएं की हैं, ड्रग माफियाओं ने देशों को नष्ट कर दिया है, तो ऐसे में वापस भेजने के लिए कीमत का सवाल नहीं है। इसके साथ ही ट्रंप ने जो बाइडेन से अपनी बातचीत को बहुत अच्छा और कमला हैरिस के साथ बातचीत को बहुत ही रिस्पेक्टफुल बताया।

पुतिन को छोड़ पीएम मोदी से की बात
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ ही दुनिया के 70 नेताओं से बात की लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन से नहीं। इन 70 नेताओं में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं। आपको बता दें कि ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। इसके साथ ही पीएम ने आगे लिखा,' आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें।'

International News inextlive from World News Desk