वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर देश में उनपर कभी महाभियोग चलाया गया तो अमेरिकी बाजार बर्बाद हो जाएगा। देश का हरेक नागरिक बहुत गरीब हो जाएगा। बता दें कि ट्रंप से सवाल पूछा गया था कि क्या कोहेन के कुबूलनामे से उन पर कानूनी संकट बढ़ता जा रहा है? इसपर जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'आप उस व्यक्ति पर कैसे महाभियोग चला सकते हैं जिसने देश में अच्छा काम किया है।' ट्रंप ने जोर देकर कहा कि उन्होंने देश में बेहतर काम किया है। अपनी आर्थिक उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने दावा किया कि यदि वह नहीं चुने जाते तो अर्थव्यवस्था रसातल में चली जाती।

मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए थे
इसके बाद राष्ट्रपति ने यह भी कहा, 'अगर मुझ पर कभी महाभियोग चलाया गया तो मेरे विचार से अमेरिकी बाजार बर्बाद हो जाएगा। मेरा मानना है कि हर कोई बहुत गरीब हो जाएगा।' गौरतलब है कि ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने मंगलवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत में कुबूल किया था कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और एक मॉडल को अपना मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए थे। दोनों ने ट्रंप के साथ अपने अंतरंग संबंधों का दावा किया था। 51 वर्षीय कोहेन ने ट्रंप के लिए काम करने के दौरान कर चोरी, झूठे बयान देने और वित्तीय नियमों के उल्लंघन समेत आठ मामलों में अपना जुर्म कुबूल किया है।

चुनाव से महाभियोग तय होगा

इस कबूलनामे के बाद राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप के संचार मामलों के सलाहकार रहे माइकल कैप्यूटो ने गुरुवार को कहा, 'उन्हें (डेमोक्रेट्स) महाभियोग के लिए इन सबकी जरूरत पड़ेगी। अगर प्रतिनिधि सभा के चुनाव में डेमोक्रेट्स बहुमत पाने में सफल रहे तो इसके संकेत हैं कि राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए ये पर्याप्त आरोप हैं।' इसके बाद कैप्यूटो ने यह भी कहा, 'मेरे विचार से इस साल नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इससे यह तय हो जाएगा कि मतदाता महाभियोग के पक्ष हैं या खिलाफ।'

अमेरिका : बुजुर्ग सिख व्यक्ति को बेरहमी से पीटने के जुर्म में पुलिस प्रमुख का बेटा गिरफ्तार

अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर दूसरे सिख पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

International News inextlive from World News Desk