ट्रंप ने कहा, डिप्टी मेयर की हरकत शर्मनाक और निराशाजनक
ट्रंप ने कहा कि उनके पास हथियार नहीं होता तब भी वह स्कूल दौड़ जाते। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से कहा कि यहां बैठे आप लोग भी ऐसा ही करते। उन्होंने हमलावर का सामना नहीं करने पर डिप्टी शेरिफ की निंदा की। कहा कि उनमें ऐसा करने की हिम्मत नहीं थी और उन्होंने जो किया, वह निराशजनक और शर्मनाक है।
बिना हथियार के भी कई लोगों ने लोगों को बचाने में की मदद
जबकि बिना हथियार वाले कई लोगों ने अन्य लोगों को बचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि हमें हमलों को रोकने के लिए स्कूलों को मजबूत बनाने के कदम उठाने होंगे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा स्कूल मामले में मानसिक स्वास्थ्य सबसे अच्छा उदाहरण है।
हमलावर पूर्व छात्र को मिले थे 39 रेड फ्लैग, इसे समझना था
हमलावर पूर्व छात्र को 39 रेड फ्लैग मिले थे। इस बात को समझना चाहिए था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सेमी ऑटोमैटिक राइफल खरीदने की आयु सीमा बढ़ाने, हथियार खरीदने वाले की पृष्ठभूमि जांचने की व्यवस्था बेहतर करने और शिक्षकों को हथियारों से लैस करने के संकेत दिए हैं।
International News inextlive from World News Desk