वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका और ईरान लंबे समय से चल रहे अपने विवादों को समाप्त करने के लिए किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। इसी बीच उन्होंने इस विवाद को खत्म कराने के लिए आगे आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भी खूब प्रशंसा की है। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारे बीच तनाव को खत्म कराने के लिए पीएम आबे अयातुल्ला अली खमेनी से ईरान जाकर मिले, मैं इसके लिए उनकी सराहना करता हूं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमें इसपर विभार करना चाहिए लेकिन वे तैयार नहीं हैं और न ही हम हैं!' बता दें कि ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद ट्रंप का यह बयान आया। इस हमले के बाद फिर से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है क्योंकि अमेरिका ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।
ईरान ने कहा, गीदड़भभकी नहीं बल्कि कार्रवाई के साथ अपना असल इरादा बताएं ट्रंप
दो दिनों तक ईरान में रहे जापानी प्रधानमंत्री आबे
बता दें कि आबे दो दिनों तक ईरान में रहे, इसी तरह वह 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान का दौरा करने वाले पहले जापानी प्रधानमंत्री बन गए हैं। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए, आबे ने कहा कि क्षेत्र में तनाव कम करने में मदद करना मेरी प्राथमिकता है और इसी के चलते मैं ईरान आया हूं।' गौरतलब है कि पिछले साल मई में परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर आने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ईरान पर नई शर्तो के साथ परमाणु समझौता करने का दवाब डाल रहा था, इसके लिए ट्रंप ने कुछ दिनों पहले ईरानी नेताओं के साथ सीधी बातचीत के लिए पेशकश भी रखी थी लेकिन ईरान इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया।
International News inextlive from World News Desk