संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान अनुरोध
तेहरान (आईएनएस)। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी को एक बैठक के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से आठ बार अनुरोध किये गए हैं। यह बात राष्ट्रपति भवन के सबसे बड़े अधिकारी महमूद वेज़ी ने कही है। सिन्हुआ के मुताबिक, वेज़ी ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुरोध तब प्राप्त हुए, जब सितंबर 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान रूहानी और ट्रंप न्यूयॉर्क में मिले थे। हालांकि, ट्रंप की बैठक आमंत्रण पर रूहानी की प्रतिक्रिया क्या रही, इसके बारे में वेज़ी ने मीडिया को कुछ नहीं बताया।
अमेरिका ने खत्म कर दिया था समझौता
गौरतलब है कि सितंबर 2013 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 68वें वार्षिक सत्र के दौरान रूहानी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फोन पर बात की थी। यह तीन दशकों से अधिक समय में दोनों देशों के बीच सबसे बड़ी बातचीत थी। बता दें कि इस साल आठ मई को अमेरिका ने 2015 में हुए ऐतिहासिक ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया था और नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। प्रतिबंधों से ना केवल ईरान बल्कि यूरोपीय देशों और रूस की कई कंपनियां को भी भारी नुकसान होने की संभावना जताई गई थी।
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ गया है तनाव
बता दें कि परमाणु समझौता खत्म किये जाने के बाद से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच अब तक कई जुबानी हमले हो चुके हैं। ईरानी संसद के स्पीकर अली लारीजानी ने कुछ दिनों पहले अमेरिकी कदमों की खूब आलोचना की थी। गौरतलब है कि ईरान, जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों - ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका के बीच जुलाई 2015 में जेसीपीओए समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत ईरान आर्थिक मदद और खुद पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाने की एवज में अपने परमाणु हथियार कार्यक्रमों को रोकने पर सहमत हुआ था।
समझौता टूटने के बाद ईरान ने किया आगाह, कहा अमरीकी कदमों से निपटने को तैयार
ईरानी परमाणु समझौते से अलग हुआ अमरीका, पश्चिमी एशिया में बढ़ सकता है तनाव
International News inextlive from World News Desk