कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अमेरिका में नवंबर में इलेक्शन होने हैं। ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पब्लिक के बीच प्रचार में लगे हैं। उनके फैंस भी उनके साथ लगातार प्रचार में लगे हैं। इस दिनों सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया में प्रचार करते हुए मैकडॉनल्ड्स पहुंचे और वहां पर एक शेफ की तरह फ्रेंच फ्राइज बनाते हुए दिख रहे हैं। जी हां डोनाल्ड ट्रंप मैकडॉनल्ड्स स्टॉप पर जाकर अपना सूट जैकेट उतारते हैं। इसके बाद ब्लैक और येलो कलर का एप्रन पहनते हैं और फिर फ्रेंच फ्राइज पकाने में मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों की हेल्प करने लगते हैं।


ट्रंप ने लोगों को फ्रेंच फ्राइज सर्व भी किया
इस दौरान एक कर्मचारी ने उन्हें फ्राइज के बकेट को फ्रायर में डालकर और उसपर नमक छिड़क कर दिखाया। इसके बाद यह भी दिखाया कि कैसे स्कूप की मदद से डिब्बों में डाला जाता है। इस दौरान ट्रंप ने लोगों को फ्रेंच फ्राइज सर्व भी किया। 78 साल के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया है। बतादें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में बराबरी पर हैं।

International News inextlive from World News Desk