वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के साथ पांच दिवसीय युद्ध विराम पर एक समझौते का समर्थन किया। इस समझौते के तहत तुर्की उत्तरी सीरिया में कुर्द मिलिशिया पर पांच दिनों तक कोई भी हमला नहीं करेगा। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'यह सभी के लिए बहुत अच्छी बात है। मैं तुर्की के इस फैसले की सराहना करता हूं। उन्होंने सही काम किया और राष्ट्रपति के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।' बता दें कि तुर्की पर ट्रंप का यह बयान अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की उस घोषणा के कुछ ही समय बाद आया, जिसमें कहा गया कि अमेरिका और तुर्की के बीच पांच दिवसीय युद्ध विराम समझौता हुआ है, इसके तहत अंकारा उत्तरी सीरिया में कोई भी हमला नहीं करेगा।
आतंकवादियों के हटने के बाद ही अपना ऑपरेशन खत्म करेगा तुर्की
पेंस ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन के साथ एक बैठक के बाद अंकारा में मीडिया से बातचीत में कहा, 'तुर्की का सैन्य अभियान 120 घंटे के लिए रोक दिया गया है।' उन्होंने बताया कि पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (YPG) के रूप में जाना जाने वाला कुर्दिश मिलिशिया उत्तरी सीरिया क्षेत्र से हटना शुरू कर चुका है। इसी बीच तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू ने भी गुरुवार को अंकारा में संवाददाताओं से कहा, 'YPG और PKK के आतंकवादियों के क्षेत्र छोड़ने के बाद ही तुर्की उत्तरी सीरिया में ऑपरेशन समाप्त करेगा।'
तुर्की पर भड़के ट्रंप ने दी राष्ट्रपति एर्दोगन को चेतावनी, कहा मत करो बेवकूफी वरना हो जाओगे बर्बाद
तुर्की पर लगाए गए प्रतिबंधों को वापस लेगा अमेरिका
पेंस ने यह समझौता होने से पहले कहा कि एक बार युद्ध विराम पर समझौता होने के बाद, अमेरिका उन प्रतिबंधों को हटा लेगा, जो 9 अक्टूबर को अंकारा के आक्रामक ऑपरेशन 'स्प्रिंग' के जवाब में तुर्की पर लगाए गए थे। बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध खत्म करने के बाद सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की। इसके बाद तुर्की ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी। इस सैन्य कार्रवाई के चलते करीब 2,75,000 से अधिक लोगों को बेघर होना पड़ा है।
International News inextlive from World News Desk