यूनाइटेड नेशंस (एएफपी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने पर एक बार शिकायत दर्ज की है। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप ने कहा, 'मेरे साथ अन्याय हुआ है, मुझे कभी भी नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला।' इसके अलावा पुरस्कार के चयन पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्षता से यह सम्मान दिया जाता तो उन्हें कई चीजों के लिए ये पुरस्कार मिल सकता था। इसके अलावा ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को 2009 में मिले नोबेल पुरस्कार पर भी सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि ओबामा को राष्ट्रपति बनते ही अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और लोगों के बीच सहयोग को मजबूत करने के असाधारण प्रयास के लिए यह पुरस्कार दिया गया था, जबकि वह तुरंत ही राष्ट्रपति बने थे।

NBA का जो मैच देखने ट्रंप आना चाहते हैं मुंबई, यहां जानें उससे जुड़ी सारी जानकारी

ट्रंप बोले, ओबामा को भी नहीं पता कि उन्हें तुरंत क्यों मिला सम्मान

ट्रंप ने आगे कहा, 'ओबामा को इतना जल्दी यह सम्मान क्यों दिया गया उन्हें भी नहीं पता था। लेकिन सिर्फ यही एक चीज थी जिसपर मैं उनसे सहमत था।' बता दें कि ट्रंप यह बात न्यूयॉर्क में यूएनजीए बैठक से अलग हटकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से हुई मुलाकात के दौरान कह रहे थे। बता दें कि इमरान और ट्रंप के बीच हुई बैठक के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि अगर आप कश्मीर मसले को सुलझा देते तो काफी हद तक संभव है कि आपको नोबेल पुरस्कार मिल जाए। इसी सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर निष्पक्षता से यह सम्मान दिया जाता है तो उन्हें कई चीजों के लिए नोबेल पुरस्कार मिल सकता है।

International News inextlive from World News Desk