कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनो ही पार्टियों के उम्मीदवार लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आपको बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को अपनी पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए नोमिनेट किया है। दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कमला हैरिस लगातार लोगों के बीच चुनाव प्रचार कर रही हैं। कमला को लोगों का बड़ी संख्या में समर्थन मिलता हुआ भी नजर आ रहा है। हैरिस ने पिछले 18 दिनों में अपनी पार्टी के लिए रिकार्ड धन इकठ्ठा किया है। कमला नें रिपब्लिकन पार्टी के वोट परसेन्ट को भी काफी इफेक्ट किया है। जिसका रिजल्ट चुनावों में देखने को मिलेगा। डेमोक्रेटिक पार्टी को उम्मीद नहीं थी कि कमला को लोगों का इतना समर्थन मिलेगा।
टीवी पर कमला से डिबेट करना चाहते हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों फ्लोरिडा में समुद्र किनारे स्थित अपने घर पर पत्रकारों को सम्बोधित किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हैरिस के लिए डिबेट का ये प्रस्ताव रखा। ट्रंप ने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि, वो इस डिबेट के लिए तैयार होंगी। इसके अलावा ट्रंप ने हैरिस पर काफी सवाल भी उठाए।
चुनाव के बाद शांति से होगा सत्ता का हस्तांतरण
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में चुनाव और कार्यालय में अपने रिकार्ड से जुड़े सभी तरह के विषयों को लेकर दावे किए। इन दावों में से कुछ गैसोलीन की कीमत, कुछ अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौत से जुड़े हुए थे। इसके साथ ही ट्रंप के इन दावों में उनके समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल में 2021 में किया गया विद्रोह भी शामिल है। पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने वादा किया कि 5 नवंबर के चुनाव के बाद सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होगा। लेकिन इन सबके बीच ट्रंप ने चुनावों में ईमानदारी को लेकर सवाल उठाए।
हैरिस को बताया बाइडन से भी बदतर
कमला हैरिस के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अपने चुनाव अभियान को व्यवस्थित करने के सुझाव को भी ट्रंप ने खारिज कर दिया। ट्रंप ने कहा कि, यह वही नीतियां हैं, खुली सीमाएं, जो अपराध के मामले में कमजोर हैं। ट्रंप का कहना है कि कमला हैरिस, बाइडन से भी बदतर हैं।
आमने सामने बहस करने के लिए तैयार
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रंप और हैरिस, दोनो ही उम्मीदवार अब आमने सामने होने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि कमला हैरिस की तरफ से डिबेट की तारीखों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
International News inextlive from World News Desk