फ्लोरिडा (एएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक विशाल रैली के साथ 2020 राष्ट्रपति चुनाव में फिर से अपनी जीत दर्ज करने के लिए चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक घोषणा कर दी है। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'ठीक चार पहले, इसी सप्ताह में मैनें राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की घोषणा की थी, बाद में आपकी वजह से वह सफल साबित हुआ। ढाई साल में हमने जो किया है, वह किसी ने नहीं किया...इससे पहले हमारे भविष्य को कभी भी उज्ज्वल या मजबूत नहीं देखा गया था।' बता दें कि मंगलवार को ट्रंप की रैली में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं। इसके अलावा रैली में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी भी उपस्थित थे।
मीडिया और विपक्षी पर साधा निशाना
International News inextlive from World News Desk