कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इजरायल और ईरान के बीच जंग की संभावना के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को सलाह दी है। ट्रंप का कहना है कि ईरान के मिसाइल अटैक के बदले में इजरायल को ईरान के एटम स्टेशन पर अटैक करना चाहिए। बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर घातक मिसाइल अटैक किया था। जिसमें इजरायल को काफी नुकसान हुआ था। दरअसल उत्तरी कैरोलिना में एक चुनावी रैली में बोलते हुए ट्रंप ने जो बाइडन से कुछ दिन पहले पूछे गए एक सवाल का जिक्र किया जिसमें इजरायल द्वारा ईरान के एटम प्रोग्राम को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछा गया था।

क्या कहा ट्रंप ने
उत्तरी कैरोलीना में एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन से पूछे गए सवाल के बारे में बात की, जिसमें इजरायल के ईरानी एटम प्रोग्राम को निशाना बनाने के बारे में पूछा गया था। ट्रंप ने बाइडन से पूछा था कि, आप ईरान के बारे में क्या सोचते हैं, क्या आप ईरान पर हमला करेंगे, या जब तक वे एटम बम नहीं गिराते तब तक कुछ नहीं करेंगे।

बाइडन ने क्या दिया जवाब
जो बाइडन से जब पूछा गया कि क्या वो ईरानी एटम स्टेशन पर अटैक को सपोर्ट करेंगे, तो इस पर बाइडन का कहना था कि उनके पास इसका जवाब नहीं है।

बाइडन को करना चाहिए एटम अटैक का सपोर्ट
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मुझे लगता है कि बाइडन गलती कर रहे हैं। उन्हें एटम अटैक का खुलकर सपोर्ट करना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा डेंजर एटम वेपन्स ही हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि जब बाइडन से पूछा गया कि वो इसके बारे में क्या सोचते हैं तो उनका जवाब होना चाहिए था कि पहले परमाणु हमला करो और बाकी के बारे में चिंता बाद में करो।

इजरायल को जवाब देने का अधिकार
जो बाइडन ने बुधवार को ईरान की एटम सर्विसेज के खिलाफ इस तरह के अटैक का विरोध किया, जो कि इजरायल की तरफ लगभग 200 ईरानी मिसाइलों के अटैक के जवाब में था। बाइडन ने कहा कि हम इजरायलियों से बात करेंगे कि वो क्या करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि G7 के सभी मेंबर इस बात पर एग्री हैं कि इजरायल को जवाब देने का अधिकार है। हालांकि उन्हें बड़े लेवल पर अटैक नहीं करना चाहिए।

International News inextlive from World News Desk