दर्शकों को खूब हंसाया
फिल्म के आधे भाग में मस्ती, कॉमेडी हैं. एक्टर और एक्ट्रेस ने दर्शकों को खूब हंसाया है. फिल्म में राजकुमार रॉव हरियाणवी दूल्हे के रूप में एक ठीक ठाक भूमिका निभाई है. दूल्हे के रूप में सोनू सेहरावत ने राजकुमार ने काफी गंभीरता दिखायी हैं. इसके अलावा फिल्म में दूसरे दूल्हे के रूप में उभरे वरुण शर्मा मंजोत ने इसमें कए टिपिकल एक्िटंग की हैं. लुटेरी दुल्हन के साथ्ा इनकी एक्िटंग काफी जमी है. फिल्म में वरूण शर्मा की मां के रूप में अर्चना पूरन सिंह हैं, इनकी भूमिका भी बिल्कुल सिंपल है. फिल्म में वरुण अपनी मां का दुलारे बेटा है. वहीं डॉली जब किसी पैसे वाले आदमी को देखती है तो उसके सामने अच्छी होने का नाटक करती है. इसके बाद उससे शादी करके फुर्र हो जाती हैं. सोनम की यह अदा लोगों को पसंद जरूर आयी है लेकिन इसमें भी ब्रशिंग की जरूरत है. वहीं पुलिस ऑफीसर का रोल निभाने वाले पुलकित सम्राट ने फिल्म में सलमान बनने की कोशिश की है. ऐसे में पुलकित की यह बात साफ दिख रही है कि उन्हें सलमान की नहीं अपनी एक्िटंग करने की आवश्यकता है.
Dolly ki Doli
U/A; Comedy
Director: Abhishek Dogra
Cast: Sonam Kapoor, Pulkit Samrat, Rajkummar Rao, Varun Sharma
बिजनेस करते दिखायी
वहीं फिल्म के आधे भाग में फिल्म कुछ खास नहीं हैं. अंत तक कहानी से निराशा हाथ लगी है. फिल्म महिला की एक अजीब छाप छोड़ी गयी. लेखक ने महिलाओं को प्यार विश्वास के गुणों से दूर कर दिया. पूरी फिल्म में डॉली सिर्फ प्यार, धोखा, छलावा, शादी के नाम पर बिजनेस करते दिखायी दे रही है. औरत वाली भावनाओं से उसका कोई रिश्ता नहीं दिखाया, लेकिन अगर उसके इस पक्ष को अवॉइड किया जाए तो डॉली एक अच्छी महिला है.वह अतीत में अपने साथ हुए हादसों की वजह से यह सब कर रही है. उसके पास्ट में उसे भी धोखा मिला है. इसलिए वह किसी को न छूने देना चाहती है और न किस करने देना चाहती है. कुल मिलाकर फिल्म को लीक से हटकर बनाया गया है. हालांकि निर्देशन ने कहानी में रोमांच दिखाने की कोशिश की है. डॉली को सती सावित्री जैसी भूमिकाओं से अलग हटकर एक बदमाश महिला और पत्थर दिल इंसान के रूप में दिखाया है. जिससे यह कहानी काफी वंडरफुल है.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk