बेंगलुरु की है घटना
बेंगलुरू में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। एक कुत्ता रोजाना सुबह महालक्ष्मी मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाता है। इतना ही नहीं यह कुत्ता भगवान के मंदिर की परिक्रमा भी लगाता है। घटना बेंगलुरु के नजदीक पुत्तेनाहली इलाके में बने एक मंदिर की है। पिछले दो महीने से एक कुत्ता रोज सुबह चार से लेकर दस बजे तक मंदिर के चारों परिक्रमा लगाता है और फिर गेट पर आकर सिर झुकाता है।
कुत्ता लगाता है परिक्रमा
इलाकाई लोगों ने बताया कि यह कुत्ता कई बार यह कुत्ता शाम के समय भी मंदिर के चक्कर लगाता है। यह कई सालों से ऐसा कर रहा है। इसलिए अब ऐसा करना इस कुत्ते की दिनचर्या बन गई है। शुरुआत में कुछ लोगों ने इस कुत्ते को वहां से भगाने का प्रयास भी किया। लोगों ने उसे डंडे और पत्थरों से मारा लेकिन कुत्ता फिर से मंदिर में वापस आ जाता है।