उनकी मैनेजर सैबीन कह्म ने एक बयान में कहा कि फार्मूला वन लीजेंड को कोमा से बाहर लाने की इस प्रक्रिया में समय लग सकता है.

पिछले साल 29 दिसंबर को फ़्रेंच एल्प्स में स्कीएंग के दौरान हुई एक दुर्घटना में शूमाकर के सिर में गंभीर चोट लगी थीं.

ग्रेनोबल के एक क्लीनिक में उनके ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सीय रूप से कोमा में रखा हुआ है ताकि उनके दिमाग में बने खून के थक्कों को निकाला जा सका.

डॉक्टरों ने 45 वर्षीय जर्मन फार्मूला वन ड्राइवर को नींद में इसलिए रखा है ताकि उनके दिमाग में सूजन कम हो जाए.

आभार

शूमाकर की दुर्घटना के ठीक एक महीने बाद बुधवार को मीडिया ने कह्म को संपर्क कर उनसे शूमाकर की स्थिति जाननी चाही थी. कह्म का कहना थआ कि उनकी स्थिति "स्थिर" बनी हुई है.

गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि "एक बार यह प्रक्रिया ठीक से पूरी हो जाए" तो उनके सिडेशन के ब्यौरों के बारे में बात करने पर सहमति बन गई है

शूमाकर को कोमा से बाहर लाने की कोशिश

बयान में शूमाकर के परिवार और उनके डॉक्टरों की निजता का ख़याल रखने की अपील की गई है. हालांकि बयान में "दुनिया भर से मिली सहानुभूति के लिए बेहद आभार" भी जताया गया है.

दुर्घटना के बाद से दुनिया भर से सैकड़ों चिट्ठियां और उपहार उनके परिवार को मिले हैं.

इसी महीने की शुरुआत में दुर्घटना की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने कहा था कि दुर्घटनास्थल, रिज़ॉर्ट ऑफ़ मेरिबेल, में शूमाकर "बहुत अच्छे स्कीयर" की रफ़्तार से स्कीइंग कर रहे थे.

विशेषज्ञों ने शूमाकर के स्कीइंग उपकरण और उनके हेल्मेट में लगे कैमरे की फ़ुटेज के आधार पर दुर्घटना का दृश्य पुनर्निर्मित किया ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके.

फ़ॉर्मूला वन रेसिंग में 19 साल के करियर के बाद शूमाकर 2012 में रिटायर हो गए थे.

उन्होंने बेनेटन के साथ 1994 और 1995 में खिताब जीते थे. 1996 में उन्होने फ़ेरारी का साथ रेसिंग शुरू की और 2000 तक लगातार पांच खिताब जीते.

International News inextlive from World News Desk