कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मंथली अर्निंग को सही जगह पर इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं आप? तो क्या पीपीएफ अकाउंट में सेविंग्स के बारे में सुना है आपने? नहीं, तो जानिए इससे जुड़े फायदों के बारे में और फिर खुद फैसला कर लें कि ये कितना बेनिफिशियल होगा आपके फ्यूचर के लिए।

1 - बिना किसी रिस्क के निवेश

अपनी कमाई के कुछ हिस्से को लोग इन्वेस्टमेंट के लिए रखते हैं। ऐसे में पीपीएफ अकाउंट को बिना किसी रिस्क के लंबे समय तक किए जाने वाले निवेश के तौर पर जाना जाता है।

2 - मिलता है ईयरली इंटरेस्ट

पीपीएफ अकाउंट में आपको 7.10 परसेंट तक सालाना ब्याज मिलता है, इसमें 500 से लेकर 1.5 लाख तक का निवेश आप एक साल में कर सकते हैं।

3 - नहीं देना पड़ता टैक्स

पीपीएफ में निवेश के अमाउंट और मैच्योरिटी की पूरी रकम पर 80सी के अंतर्गत कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।

4 - लॉकिंग पीरियड

पीपीएफ खाता कम से कम 15 साल के लिए खोला जाता है, जिसे आप 5-5 साल के हिसाब से बढ़ा भी सकते हैं।

5 - आंशिक निकासी

बेस्ट थिंग ये भी है कि आप 5 साल पूरा होने पर अपने पीपीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी कर सकते हैं यानी कुछ-कुछ अमाउंट निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए बैंक की कुछ शर्तें होती हैं।

6 - लोन की भी सुविधा

पीपीएफ खाता खोलने का एक और फायदा यह है कि इससे आप अकाउंट में जमा रकम पर ईजी लोन भी ले सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk