आमतौर पर कहा जाता है कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है, प्यार नहींं. लेकिन एक वेबसाइट ने पैसे से प्यार को खरीदने की बात कहकर नई कंट्रोवर्सी पैदा कर दी है. अमेरिका की इस नई कंट्रोवर्शियल वेबसाइट में दावा किया गया है कि इसके जरिए आप पैसा देकर अपनी मनचाही लडक़ी या लडक़े के साथ डेट पर जा सकते हैं.

2000 Indian customers

40 साल के ब्रैंडन की www.whatsyourprice.com वेबसाइट लोगों को दो कैटेगरी में बांटती है. पहली जेनरस और दूसरी अट्रैक्टिव, जेनरस वो होते हैं जो डेटिंग करना चाहते हैं और अट्रैक्टिव वे जिनके साथ डेटिंग की जानी है. डेटिंग तय हो जाने के बाद उसमें फिक्स हुए पैसे का 5 से 10 परसेंट हिस्सा वेबसाइट अपनी फीस के तौर पर लेती है. वेबसाइट के मुताबिक उसके पास 2000 इंडियन कस्टमर्स हैं, जो औसतन हर डेट के लिए 7 हजार रुपए से ज्यादा देते हैं. अगले साल तक ब्रैंडन इस वेबसाइट को हिंदी सहित जापानी, स्पैनिश और चाइनीज लैंग्वेज में भी पेश करने वाले हैं. वल्र्ड वाइड इस वेबसाइट के 1 लाख से ज्यादा मेंबर हैं.

मिलता है मनपसंद साथी

वेबसाइट के बारे में इसके मालिक कहते हैं कि पुरुष इसे इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह उन्हें ऐसी महिलाओं के साथ डेट करने की फैसिलिटी देता है, जिन्हें वे अपनी पहुंच से बाहर मानते हैं. इस साइट को महिलाएं इसलिए पसंद करती हैं क्योंकि अगर उन्हें लगता है कि वे बेहतर पुरुष की हकदार हैं तो उनके पास ऑप्शन रहते हैं.

Personal experience ने दिया idea

इस वेबसाइट के आइडिया के बारे में ब्रैडन बताते हैं कि यह उनके पर्सनल डेटिंग एक्सपीरियंस से आया. एक एशियन होने के नाते अमेरिका में डेटिंग करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने एक डेटिंग एजेंसी और कुछ डेटिंग वेबसाइट ज्वॉइन की, लेकिन उसके नतीजों से फ्रस्ट्रेट हो गए. उसके बाद उन्हें लगा कि अगर वह किसी लडक़ी को इंप्रेस कर उसका समय नहीं ले सके तो प्रॉब्लम और लडक़ों की भी होगी. उसके बाद से उन्होंने डेटिंग साइट्स के साथ वर्क करना शुरू कर दिया.

नहीं है prostitution

यह सवाल पूछे जाने पर कि इस साइट को लोग प्रॉस्टिट्यूशन से कंपेयर करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें लगता है कि ऐसा सोचना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी. इस वेबसाइट में सेक्स नहीं होता और पहली डेटिंग में तो सेक्स की कोई गुंजाइश भी नहीं होती. केवल यही डेटिंग वेबसाइट ऐसी है जो आपको किसी ऐसे के साथ प्यार करने का मौका देती है, जिसे आप अपनी पहुंच से बाहर मानते हैं.

International News inextlive from World News Desk