बैंक पंहुचने पर:
नोट बदलवाने जाएंगे तो एक्टर एके हंगल का स्टाइल अपना सकते हैं। लाइन देखते ही बोलें...इतना लंबा लाइन क्यो है भाई।
गाना गाकर बता दें:
चिकनी चमेली कैटरीना लाइन लगते ही बता देंगी...नोट हज़ारों के, खुल्ला छुट्टा कराने आई हुस्न की तिल्ली से बीड़ी-चिल्लम जलाने आई।
लाइन से हटने पर:
अमिताभ बच्चन बैंक जाएंगे में थोड़ा अलग हटकर खड़े होंगे। इस पर लोग उनका विरोध जरूर करेंगे। इस पर अमिताभ बच्चन बेहद कूल तरीके से जवाब देंगे कि...जहां हम खड़े हैं लाइन वहीं से शुरू होती है।
बैंक में हंगामा होने पर:
शत्रुघ्न सिन्हा का अंदाज भी काफी अलग होगा। वह बैंक में हो रहे हंगामें को एक मिनट में शांत कराके आगे बढ़ जाएंगे। उनको बस इतना कहना होगा...खामोश।
नोट तो जरूर बदलेंगे:
अभिनेता राजकुमार का फिल्मी स्टाइल काफी जबर्दस्त है..नोट बदलेंगे, जरूर बदलेंगे लेकिन बैंक भी हमारा होगा, नोट भी हमारा होगा और डेट भी हमारी होगी।
सबसे छोटी लाइन का इंतजार:
फेमस विलेन अजीत को नोट बदलवाने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी, वह अपनी सेक्रेटरी से कहेंगे, मोना डॉर्लिंग पता लगाओं लाइन कहां सबसे छोटी है।
हर एक नोट बदलेगा:
अभिनेता धर्मेंद का तरीका भी जरा हट कर होगा। वह सीधे बैंक कर्मचारियों से बोलेंगे...गिन गिन के नोट बदल डालूंगा।
लाइन में थकने के बाद:
मीना कुमारी का फिल्मी स्टाइल भी आप अपनाया जा सकता। वह बैंक पंहुचने पर रोएंगी और कहेंगी...ऐ खुदा परवरदिगार..मैं क्या कंरू, कहां जांऊ ?
नकली नोट के बदले असली:
प्रेम चोपड़ा का अंदाज शायद कुछ ऐसा होगा...मैं वो बला हूं जो 500 की डुप्लीकेट नोट देके 2000 की असली नोट लूंगा।
2000 नहीं छुट्टे दो:
हेमा मालिनी भी कुछ स्टाइल में बोलेंगी...नहीं मुझे छुट्टे दो। मैं 2000 का नोट क्या करूंगी। मैं तो चिल्लर पे भी नाचूंगी।
नोट मिलने के बाद खुशी:
अमरीश पुरी का अंदाज भी अपनाया जा सकता है। मुझे नोट मिल गए हाहाहाहाहाहाहा...मोगैंबो खुश हुआ।
नोट का रंग देखकर:
नोट का रंग देखकर राजेश खन्ना स्टाइल अपनाई जा सकती है...बॉबू मोशाय, ये दुनिया रंगीली है, कल ब्लू और हरी नोट थी, आज गुलाबी है रे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk